Wednesday, May 12, 2010

हमारा लक्ष्य

किसी भी योजना में जब तक किसी प्रकार का सवाल उठे तो उसकी क्षमता घाट जाती हैआप ने जिन सवालो को उठाया हैउनका भी जवाब हैहमने देखा है लोगों कि आँखों में बेबसी कि कास हमको भी आता होता कम्पुटर असेस करनाहम गावों में घर-घर जाकर सिखायेंगे

अब तो इस योजना में निखर आएगा। हम उसमे संसोधन भी करेंगे। वसे आज के समय में यह कार्य अपने आप में अनोथा है। गाँव कि लड़की भी आप लोगों के संपर्क में होगी। ठीक है न। फिर आपके जवाब भी देंगे। वैसे हमने तो मूड बना लिया है। और कार्य भी प्रारंभ हो गया है। हमारा लक्ष्य एक वर्ष में लगभग १ लाख लोगों को साक्षर करने का है।

No comments:

Post a Comment