Saturday, May 8, 2010

कम्पयूटर साक्षरता क्यों ?

१- आज विश्व में यदि किसी प्रकार कि विकाश कि गति बहती है तो वह बिना कम्प्यूटर के बिना निरर्थक है।
२- जैसे कि हमारे देश का हर व्यक्ति आज मोबईल चलने में सक्षम है उसी प्रकार से हमें उसे कम्प्यूटर में साक्षर कर
क्योतारी मोबईल चलने में सक्षम हो जाये।
३- हमें और आप को आम आदमी से जुड़ने में आसानी होगी। सभी लोग आपस में जुड़कर अपनी समस्याओ का हल
निकल सकेंगे।
४- कहीं भी रहकर विकाश और मानवता के रक्षा का कार्य आसानी से हो ।
५- देश का हर नागरिक अन्य देशों के रहन-सहन, रीती-रिवाज व सभी तरह के मामलों से जुड़ सकते हैं और अपने
साथ हो रहे अत्याचार या सौतेला व्यौहार के प्रति भी आवाज उठा सकेगा.

No comments:

Post a Comment