Wednesday, May 12, 2010

हमारा लक्ष्य

किसी भी योजना में जब तक किसी प्रकार का सवाल उठे तो उसकी क्षमता घाट जाती हैआप ने जिन सवालो को उठाया हैउनका भी जवाब हैहमने देखा है लोगों कि आँखों में बेबसी कि कास हमको भी आता होता कम्पुटर असेस करनाहम गावों में घर-घर जाकर सिखायेंगे

अब तो इस योजना में निखर आएगा। हम उसमे संसोधन भी करेंगे। वसे आज के समय में यह कार्य अपने आप में अनोथा है। गाँव कि लड़की भी आप लोगों के संपर्क में होगी। ठीक है न। फिर आपके जवाब भी देंगे। वैसे हमने तो मूड बना लिया है। और कार्य भी प्रारंभ हो गया है। हमारा लक्ष्य एक वर्ष में लगभग १ लाख लोगों को साक्षर करने का है।

Tuesday, May 11, 2010

एक निवेदन

प्रिय मित्रों,
विदित हो कि जैसा कहा गया और सोंचा गया कि हमें मानव का सहयोग कर उसे अपने से बनाने की कोशिश कर अच्छा और सुखी जीवन व्यतीत करने को प्रेरित किया जायेइससे मानवता को ऊपर उठाने की अच्छी पहल मानी जानी चाहिए
हमें कम्प्यूटर प्रशिक्षण की एक योजना प्राप्य हुयी हैआप उसे समझे और अपनी सहमती प्रकट करेंअपना परिचय भी दें किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं? कृपया बताएं और अपना कैमेंट करे। योजना देखने के लिए किलिक करें.

Monday, May 10, 2010

यदि कोई भी नागरिक पुनः प्रशिक्षण लेना चाहता है, तो ले सकेगा

समय

प्रत्येक कोर्स अवधि की 55 दिन होगी
  • पंजीकरण के बाद मिली पुस्तक को 15 दिन तक ठीक से पढ़ना होगा
  • इसके बाद 10 दिन का प्रक्षिशन होगा
  • 15 दिन बाद अपनी ईमेल अकौंट को अपडेट करना होगा।
  • 15 दिन बाद साक्षात्कार के बाद प्रमाणपत्र जरी होगा

Saturday, May 8, 2010

प्रशिक्षण फीस या शुल्क

1 - पंजीकरण धनराशि 130.00
2 - पुस्तक धनराशि 30.00
3 - यात्रा धनराशि 10. 00
5 - इन्टरनेट चार्ज 10.00

बजट या लागत

1- एक 4 व्हील वेहिकल 8.00 लाख
2- 1 कम्प्यूटर 1.5 लाख
3- 4 इनवर्टर 0.45 लाख
4- अन्य 1.0 लाख
कुल लागत 10.45 lakh

योजना में अवश्यक उपकरण

१- गाँव-गाँव जाने के लिए एक वाहन जिसमें १० कम्प्यूटर फिट होंगें।
२- एक साधारण किताब में सामान्य ग्रामीण भाषा में हिंदी या अंग्रेजी में हो।
३- दो अध्यापक जो उन्ही के बिच का हो और उन्ही को आसानी से सिखा दें।
४- इनवर्टर या सोलर आधारित पावर सप्लाई।
५- एक ड्राइवर गाड़ी के लिए।
६- एक कार्यालय।
७- कार्यालय स्टाफ।
८- एक इन्टरनेट कनेक्सन।
९- सुरक्षा उपाय।
१०- स्ताशानरी आदि।

कम्पयूटर साक्षरता क्यों ?

१- आज विश्व में यदि किसी प्रकार कि विकाश कि गति बहती है तो वह बिना कम्प्यूटर के बिना निरर्थक है।
२- जैसे कि हमारे देश का हर व्यक्ति आज मोबईल चलने में सक्षम है उसी प्रकार से हमें उसे कम्प्यूटर में साक्षर कर
क्योतारी मोबईल चलने में सक्षम हो जाये।
३- हमें और आप को आम आदमी से जुड़ने में आसानी होगी। सभी लोग आपस में जुड़कर अपनी समस्याओ का हल
निकल सकेंगे।
४- कहीं भी रहकर विकाश और मानवता के रक्षा का कार्य आसानी से हो ।
५- देश का हर नागरिक अन्य देशों के रहन-सहन, रीती-रिवाज व सभी तरह के मामलों से जुड़ सकते हैं और अपने
साथ हो रहे अत्याचार या सौतेला व्यौहार के प्रति भी आवाज उठा सकेगा.

Friday, May 7, 2010

हमारा मिसन

. घर- घर जाकरमें साक्षर प्रतेक गाँव के निवासी को कम्प्यूटर प्रयोग करने में साक्षर करना
. ऐसा कोर्ष जो हर हिंदी-अंग्रेजी कि जानकारी रखनेवाला हो, को कम्प्यूटर साक्षर कर सके
. वह नेट में अपने खता बना सके और उसका सञ्चालन कर सके
. अपने जीवन के सभी उपयोगी खतों को समझ सके उनका सञ्चालन कर सके
. मंडी के भाव, बचना खरीददारी कर सके

हमारा विजन

भारतीय नागरिक कम्प्यूटर चलाने में सक्षम होंताकि वह अपनी आवश्यकता की जानकारियों को आसानी से नेट के द्वारा प्राप्त कर सकें

आज की दुनिया के हिसाब से रास्ट्र के मुख्य धारा में सकें

अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर प्रगति कर सकें